रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) बायोग्राफी

Spread the love

रोहित शर्मा बायोग्राफी ( Rohit Sharma Biography in Hindi) :- रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) भारत के एक बहुत अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय कप्तान हैं। वह भारतीय टीम का नेतृत्व करते हैं और मुंबई इंडियंस नामक टीम के लिए खेलते हैं।

वह मुंबई इंडियंस नामक टीम का नेतृत्व करता है और उन्होंने पांच बार बड़ी प्रतियोगिता जीती है।

रोहित शर्मा बायोग्राफी ( Biography in Hindi)

रोहित शर्मा उम्र, जाति, रन, वाइफ, बच्चे, टोटल सेंचुरी, रिकॉर्ड, संपत्ति ( Rohit Sharma age, height, caste, wife, child, runs, centuries, records, net worth )

नाम (Name )रोहित शर्मा ( Rohit Sharma )
निक नेम (Nick Name )हिटमैन ( Hitman ), शाना ( Shaana )
जन्म तारीख (Date of Birth)30 अप्रैल 1987
उम्र (Age )36 साल (साल 2023 )
जन्म स्थान (Birth place)बंसोड़, नागपुर, महाराष्ट्र, भारत
शिक्षा (Education )12वीं कक्षा
स्कूल (School )स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और जूनियर कॉलेज, मुंबई
अवर लेडी ऑफ वेलंकन्नी हाई स्कूल, मुंबई
राष्ट्रीयता (Nationality )भारतीय
गृह स्थान  (Home Town )नागपुर, महाराष्ट्र, भारत
धर्म (Religion)हिन्दू धर्म
राशि (Zodiac sign)वृषभ राशि
लंबाई (Height)5 फीट 8 इंच
वजन (Weight )72 किलो
आंखो का रंग (Eye Color)गहरे भूरे रंग की
बालों का रंग (Hair Colour)काला
पेशा (Profession)क्रिकेटर (बल्लेबाज )
कोच (Coach/Mentor )सिद्धेश लाड ( Siddhesh Lad )
जर्सी संख्या (Jersey Number)#45 (भारत)
#45 (आईपीएल)
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (International Debut)वनडे- 23 जून 2007 आयरलैंड के खिलाफ
टेस्ट- 6 नवंबर 2013 वेस्टइंडीज के खिलाफ
टी20 – 19 सितंबर 2007 इंग्लैंड के खिलाफ
आईपीएल टीम (current IPL team)मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians )
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)वैवाहिक
शादी की तारीख (Marriage Date )13 दिसंबर 2015
कुल संपत्ति (Net Worth )227 करोड़ (INR)
सैलरी (Salary )रिटेनर फीस : 1 करोड़ (INR)
टेस्ट फीस : 15 लाख (INR)
ODI फीस : 6 लाख (INR)
T20 फीस : 3 लाख (INR)

रोहित शर्मा का परिवार ( Rohit Sharma Family ) :-

पिता का नाम (Father’s Name)गुरुनाथ शर्मा ( Gurunath Sharma )
माता का नाम(Mother’s Name)पूर्णिमा शर्मा ( Purnima Sharma )
छोटा भाई का नाम (Younger Brother’s Name)विशाल शर्मा ( Vishal Sharma )
पत्नी का नाम (Wife’s Name )रितिका सजदेह ( Ritika Sajdeh )
बेटी का नाम (Daughter Name )समायरा शर्मा ( Samaira Sharma )

रोहित शर्मा के पुरस्कार और उपलब्धियां ( Rohit Sharma Awards and Achievements ) :-

  • सिएट इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2016)
  • साल 2015 में अर्जुन पुरस्कार 
  • वर्ष 2012-13 के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर के लिए दिलीप सरदेसाई पुरस्कार
  • 264 (2014) का विश्व रिकॉर्ड ODI स्कोर बनाने के लिए BCCI विशेष पुरस्कार
  • ICC ODI टीम ऑफ़ द ईयर: 2014, 2016, 2017, 2018
  • साल 2020 में राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड

ROHIT SHARMA करियर (CAREER) :-

रोहित शर्मा एक बहुत ही सफल क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वह एक ओपनर और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा के रिकार्ड्स इस प्रकार है:-

  • रोहित शर्मा का वनडे में सर्वाधिक स्कोर 264 है।
  • शर्मा वनडे में 8,150 से अधिक स्कोर बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
  • रोहित ने एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा 33 चौके लगाए हैं।
  • उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा चौकों और छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने बाउंड्री के जरिए 186 रन बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड शेन वॉटसन के नाम था।
  • वह दुनिया के दूसरे सबसे तेज ओपनर है जिन्होंने 83 पारियों ( Innings ) में 4,000 और 102 पारियों ( Innings ) में 5000 वनडे रन तक बनाने वाले सबसे तेज भारतीय ओपनर बल्लेबाज हैं। 
  • उन्होंने टी20 में सबसे ज्यादा 133 छक्के लगाए हैं।
  • उनके नाम टी20-19 में सलामी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी है।
  • रोहित ने 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2442 रन बनाए। वह 1997 में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के 2387 रन से आगे निकल गए।
  • वह कुल मिलाकर दूसरे खिलाड़ी हैं और 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने वाले पहले भारतीय हैं।
  • रोहित वनडे-16 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे नंबर पर हैं।

शतको का रिकॉर्ड (Century Records)

  • साल 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में 5 शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
  • रोहित के नाम तीनों प्रारूपों में छक्का लगाकर शतक बनाने का अनोखा रिकॉर्ड है।
  • रोहित विश्व कप में लगातार 3 शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।
  • उन्होंने सचिन के साथ विश्व कप में सर्वाधिक शतक (6 ) लगाने का रिकॉर्ड बनाया।
  • रोहित एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं।
  • वह सुरेश रैना के बाद सभी 3 अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में कम से कम शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं।
  • रोहित कप्तान के रूप में टी20 शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं।
  • अपने पहले दो टेस्ट मैचों में लगातार दो शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय।

रोहित शर्मा बैटिंग करियर (ROHIT SHARMA BATTING CAREER) :-

रोहित शर्मा के बैटिंग और बोलिंग करियर की जानकारी नीचे दी गयी है :-

क्रिकेट
( CRICKET )
टी-20 क्रिकेट
( T-20 CRICKET )
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट
( ONEDAY INTERNATIONAL CRICKET )
टेस्ट क्रिकेट
( TEST CRICKET )
आईपीएल
( IPL CRICKET )
कुल मैच (Total Matches)14824349234
कुल पारी (Total Innings)14023683229
कुल रन (Total Runs)3853982533796060
कुल सर्वाधिक स्कोर
(Total Highest Scores)
118264212109
कुल अर्धशतक ( Total half Centuries )29481441
कुल शतक ( Total Centuries )43091
कुल दोहरे शतक ( Total Double Centuries )0310
कुल चौके ( Total Fours)348899361539
कुल छक्के ( Total Sixes)18227569250

रोहित शर्मा बॉलिंग करियर (ROHIT SHARMA BOWLING CAREER) :-

क्रिकेट
( CRICKET )
टी-20 क्रिकेट
( T-20 CRICKET )
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट
( ONEDAY INTERNATIONAL CRICKET )
टेस्ट क्रिकेट
( TEST CRICKET )
आईपीएल
( IPL CRICKET )
कुल मैच (Total Matches)14824349234
कुल पारी (Total Innings)9381632
कुल रन दिए 113515224453
कुल विकेट (Total Wickets)18215
कुल सर्वाधिक विकेट ( विकेट / रन )1/222/271/264/6

सूचना : यह आंकड़े 28 अप्रैल 2023 तक का है

FAQ

1. रोहित शर्मा कितने करोड़ के मालिक हैं?

रोहित शर्मा 227 करोड़ के मालिक हैं.

2. रोहित शर्मा कौन हैं ?

रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) भारत के एक बहुत अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय कप्तान हैं। वह भारतीय टीम का नेतृत्व करते हैं और मुंबई इंडियंस नामक टीम के लिए खेलते हैं।

3. रोहित शर्मा के नाम कितने रिकॉर्ड है?

वह 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में 5 शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

4. रोहित शर्मा के कितने शतक हैं ?

30 शतक

5. रोहित शर्मा के कितने दोहरे शतक हैं ?

3 दोहरे शतक

6. रोहित शर्मा के कितने बच्चे हैं ?

रोहित शर्मा की एक बेटी हैं जिसका नाम समायरा शर्मा है

Leave a Comment