WWE रैसलमेनिया मैच 2023 को 1 अप्रैल 2023 मे हुआ जिसमे काफी सारे सुपरस्टार ने भाग लिया |
द उसोज़ vs केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन मैच (WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप)
WWE WrestleMania 39 नाईट 1 के मेन इवेंट के लिए सबसे पहले द उसोज़ रिंग में आए। इसके बाद केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने भी रिंग में एंट्री कर ली है। भीड़ ज़ेन और ओवेंस को जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहे हैं। सैमी ज़ेन और जिमी उसो मैच की शुरुआत कर रहे हैं। जिमी ने काफी जल्दी जे उसो को टैग दे दिया।
सैमी ने जे उसो पर अटैक शुरू कर दिया है। इस बीच उसोज़ ने एक दूसरे को टैग देना शुरू कर दिया है और सैमी के ऊपर जे ने रिंग के बाहर सुपलेक्स लगाया। सैमी मुश्किल में दिखाई दे रहे हैं और वो इस समय केविन ओवेंस को टैग देने के हालात में नहीं है। सैमी ने आखिरकार अपने लिए मौका बनाया और केविन को टैग दिया। ओवेंस ने टैग मिलते हुए उसोज़ को निशाने पर लिया और साथ ही जबरदस्त फ्रॉग स्पलैश लगाया। इसके बाद रिंग में जे उसो पर भी स्पलैश लगाया। पिन करने में उन्हें कामयाबी नहीं मिली। केविन ने जे को स्टनर देना चाहा, लेकिन उसो ने नेक ब्रेकर लगा दिया।
जिमी ने अपने भाई से टैग ले लिया है। हालांकि अभी भी मोमेंटम केविन ओवेंस के पास ही है। ज़ेन ने जे को एप्रन पर स्पाइनबस्टर दे दिया और जिमी पर भी उसो स्पलैश लगाया। जिमी और जे उसो ने टैग लेते हुए मैच में पलड़ा अपनी टीम का भारी किया। उसो ने सैमी को पिन करने का भी प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उसोज़ ने सैमी पर डबल सुपरकिक लगाई। पूर्व Honorary Uce ने किकआउट कर दिया। इस बार द उसोज़ ने वन डी मूव लगाने का प्रयास किया लेकिन ओवेंस ने जिमी को रिंग के बाहर खींच लिया और सैमी ने जे को रोलअप करने का प्रयास किया।
द उसोज़ ने केविन ओवेंस को उठाकर कमेंट्री टेबल पर पटक दिया। द उसोज़ ने अब ज़ेन पर वन डी मूव लगाया और सैमी ने इसके ऊपर किकआउट करते हुए सभी को हैरान कर दिया। जे उसो ने ज़ेन पर थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए और कह रहे हैं कि उन्होंने ज़ेन को अपना भाई माना था। जे ने ज़ेन पर उनका ही फिनिशिंग मूव हैलुवा किक लगा दिया। ज़ेन ने पलटवार कर दिया औैर जे को टर्नबकल पर दे मारा। ज़ेन ने ओवेंस को टैग दिया। रिंग में पोपअप पावरबॉम्ब, स्टनर और हैलुवा किक (यह तीनों मूव) देखने को मिले। हालांकि इसके बावजूद वो पिन नहीं कर पाए।
चारों सुपरस्टार्स एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं और एक दूसरे पर अटैक कर रहे हैं। जिमी ने केविन ओवेंस पर सुपर किक लगा दी। उसोज़ ने डबल उसो स्पलैश लगाया, लेकिन ओवेंस ने किकआउट कर दिया। उसोज़ ने अब डबल सुपरकिक ओवेंस पर लगाई। ज़ेन ने जिमी को रिंग के बाहर खींचा और फिर कमेंट्री टेबल की साइड फेंक दिया। ओवेंस ने ज़ेन को टैग दे दिया। सैमी ने जे उसो पर तीन हैलुवा किक लगाई और केविन ओवेंस ने जिमी पर स्टनर लगाया। इसी के साथ ज़ेन ने पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन नए टैग टीम चैंपियंस बन गए।
विजेता: केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली है
द मिज़ vs पैट मैकेफी मैच (The Miz VS Pat McAfee WWE Match)
WWE WrestleMania के होस्ट द मिज़ और स्नूप डॉग रिंग में मौजूद थे और इस बीच मिज़ ने नाईट 1 की अटेंडेस बताई। मिज़ ने कहा कि उनका मैच होता तो काफी अच्छा रहता। इस बीच पैट मैकेफी ने रिंग में एंट्री की और मिज़ को मैच के लिए चैलेंज किया। मिज़ ने मना कर दिया और फिर पैट मैकेफी ने मिज़ का मज़ाक बना दिया। स्नूप डॉग ने इस मैच को ऑफिशियल कर दिया।
पैट मैकेफी ने मैच शुरू होते ही द मिज़ पर हमला कर दिया और फिर उन्हें स्पाइनबस्टर दे दिया। दोनों टॉप रोप पर थे और इस बीच मैकेफी ने मिज़ पर जबरदस्त किक लगाई। मिज़ मैच छोड़कर वहां से भागने लगे। इस बीच रिंग के बाहर उन्होंने जॉर्ज किटल को धक्का दे दिया और फिर किटल ने मिज़ पर ही अटैक कर दिया। इसके बाद पैट मैकेफी ने रिंग के बाहर मिज़ पर जबरदस्त मूव लगाया और फिर रिंग में उन्हें पिन करके इस मुकाबले को जीत लिया।
विजेता: पैट मैकेफी
शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली मैच ( SmackDown विमेंस चैंपियनशिप )
रिया रिप्ली ने सबसे पहले इस मैच के लिए रिंग में एंट्री की। इसके बाद SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट भी रिंग में आ गई हैं। दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। रिया ने कुछ समय तक दबदबा दिखाया और फिर शार्लेट फ्लेयर ने मोमेंटम हासिल करते हुए मैच में कंट्रोल हासिल किया। रिया ने भी ज्यादा समय तक शार्लेट को आगे नहीं निकलने दिया और जबरदस्त मूव लगाते हुए शार्लेट को पिन करने का प्रयास किया।
दोनों स्टार्स एक दूसरे को लिमिट तक ले गई हैं। शार्लेट ने रिया पर जर्मन सुपलेक्स लगाया, लेकिन रिया जल्द ही अपने पैरों पर खड़े होने में कामयाब हुईं। शार्लेट ने भी रिंग के बाहर रिया पर जबरदस्त मूनसॉल्ट मूव लगाया और फिर रिया को रिंग में लेकर गईं। शार्लेट गलती से रेफरी से टकराने वाली थीं और इसी वजह से उनका मोमेंटम गया। रिया रिप्ली ने इसका फायदा उठाकर रिप्टाइड लगाया, लेकिन द क्वीन ने किकआउट कर दिया। रिप्ली ने अब शार्लेट को सबमिशन मूव में जकड़ लिया है और शार्लेट ने मुश्किल से रोप्स के सहारे खुद को बचाया। शार्लेट ने रिया पर स्पीयर लगा दिया, लेकिन पिन करने में कामयाबी उन्हें भी नहीं मिली।
दोनों स्टार्स एक दूसरे पर अटैक कर रही हैं और शार्लेट ने मौके का फायदा उठाकर फिगर 8 में रिप्ली को जकड़ लिया। रिया ने रोप्स की मदद से खुद को बचाया। रिया रिप्ली ने टॉप रोप से शार्लेट पर रिप्टाइड लगाया और पिन करते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को जीत लिया।
विजेता: रिया रिप्ली ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीत ली है
डॉमिनिक मिस्टीरियो vs रे मिस्टीरियो मैच ( Dominik VS Rey Mysterio Match)
इस मैच के लिए डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पुलिस वैन से हाथ में हथकड़ी बांधे और साथ ही लूचा मास्क पहने हुए एंट्री की। इसके बाद रे मिस्टीरियो ने भी कार में जबरदस्त एंट्री करते हुए फैंस को खुश होने का मौका दिया। डॉमिनिक ने एक बार फिर हदें पार करना नहीं छोड़ा और अपनी ही बहन के ऊपर ड्रिंक को फेंक दिया और फिर धोखे से रे मिस्टीरियो पर अटैक किया। मैच में डॉमिनिक का दबदबा देखने को मिल रहा है और वो अपने पिता को कोई मौका नहीं दे रहे हैं। उन्होंने रे को रिंग के बाहर बुरी तरह पटका। रे को आखिरकार मैच में बढ़त बनाने का मौका मिला और उन्होंने क्रॉस बॉडी मूव लगाया। जजमेंट डे के साथी डॉमिनिक की मदद करने के लिए बाहर आ गए हैं।
रे ने इस बीच डॉमिनिक पर 619 मूव लगाया, लेकिन प्रीस्ट और बैलर ने रेफरी का ध्यान भटकाते हुए रे का मोमेंटम तोड़ा। लिगाडो डेल फेंटासमा ने आकर नंबर्स को ईवन किया। डॉमिनिक ने अपने पिता पर 619 मूव लगा दिया और फिर टॉप रोप से फ्रॉग स्पलैश लगाया, जिसपर रे ने किकआउट कर दिया। डॉमिनिक ने टर्नबकल से चेन को निकाला और वो इससे रे पर अटैक करने वाले थे, लेकिन बैड बनी ने डॉमिनिक से इसे छीन लिया। इसके बाद अंत में रे ने डॉमिनिक पर 619 मूव लगाया और फिर स्पलैश लगाते हुए इस मैच को जीत लिया। रे अपने बेटे को सबक सिखाया। मैच के बाद रे की पत्नी और बेटी भी रिंग में आ गईं। तीनों ने साथ में सेलिब्रेट किया।
विजेता: रे मिस्टीरियो
बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस vs द डैमेज कंट्रोल मैच
डैमेज कंट्रोल की तीनों मेंबर्स (बेली, इयो स्काई और डकोटा काई) ने रिंग में एंट्री किया। इसके बाद बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश ने एंट्री की। मैच शुरू होने से पहले ही दोनों टीमों के बीच झड़प हुई और इसमें पलड़ा फेस टीम का भारी रहा। आखिरकार मैच की शुरुआत हुई और इस समय इयो स्काई अपना दबदबा दिखा रही हैं और बैकी काफी मुश्किल में दिखाई दे रही हैं।
डकोटा काई को टैग मिल गया है। हील टीम इस मैच में पूरी तैयारी के साथ आई हैं और लगातार एक दूसरे को टैग भी दे रही हैं। डकोटा ने बैकी लिंच को टैग देने से एक बार रोका, लेकिन आखिरकार लीटा को टैग मिला। लीटा ने आते ही मोमेंटम अपनी टीम की तरफ कर दिया। लीटा के सामने स्काई मुश्किल में दिखाई दे रही हैं।
स्काई ने रेफरी का ध्यान भटकाया और काई ने लीटा पर चीप शॉट लगाया। आखिरकार लीटा ने ट्रिश स्ट्रेटस को टैग दिया और वो विंटेज मूव दिखा रही हैं। उन्होंने काई पर नेक ब्रेकर लगाया, लेकिन पिन करने में उन्हें कामयाबी नहीं मिली। ट्रिश अकेले ही डैमेज कंंट्रोल पर भारी पड़ ही हैं। ट्रिश ने काई पर बहुत ही जबरदस्त मूव लगाकर उन्हें उनके साथियों पर फेंका। ट्रिश ने लीटा और फिर लीटा ने बैकी लिंच को टैग दे दिया। रिंग के बाहर बेली और स्काई ने लीटा-ट्रिश पर अटैक कर दिया। इसी के साथ मैच में एक बार फिर मोमेंटम डैमेज कंट्रोल के हाथ में आया। बेली और लिंच इस समय लीगल हैं।
दोनों एक दूसरे पर अपना गुस्सा निकाल रही हैं। बेली ने बैकी को पिन करने का प्रयास किया, लेकिन लीटा ने आकर उन्हें बचाया। इयो स्काई ने सभी स्टार्स पर मूनसॉल्ट लगा दिया। सभी स्टार्स 10 काउंट से पहले रिंग में पहुंचने में कामयाब हुईं। रिंग में 6 सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल हो गया है और फेस टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। लीटा और ट्रिश ने पहले अपने ट्रेडमार्क मूव्स लगाए। इसके बाद अंत में बैकी ने मिड रोप से बेली पर मैनहैंडल स्लैम लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
विजेता: बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस
सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉल मैच ( Seth Rollin VS Logan Paul Match)
लोगन पॉल ने रिंग में बहुत ही जबरदस्त एंट्री की है और हवा में उड़ते हुए अपना जलवा दिखाया। सैथ रॉलिंस ने भी एंट्री कर ली है और एंट्रैंस के मामले में पॉल से एक कदम आगे निकले। इस मैच की शुरुआत हो गई है और पॉल ने पहला मूव लगाते हुए रॉलिंस को रिंग के बाहर भेजा। पॉल मैच में अपने मोमेंटम को लगातार बरकरार रख रहे हैं और अभी तक रॉलिंस ने संघर्ष ही किया है। सैथ को आखिर ब्रेक मिला और मैच में वापसी के लिए उन्होंने जगह बनाई। रॉलिंस काफी फायर्ड अप दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने पॉल को रिंग के बाहर भेजा। उन्होंने अब Suicide Dive लगा दी है। सैथ ने लोगन के हाथ पर स्टील स्टेप्स के ऊपस स्टॉम्प लगा दिया।
मैच एक बार फिर रिंग के अंदर पहुंचा और रॉलिंस ने पेडिग्री देने का प्रयास किया। हालांकि पॉल ने काउंटर करते हुए खुद को बचा लिया। पॉल जीतने के काफी करीब पहुंच गए थे, लेकिन रॉलिंस ने किकआउट करते हुए खुद को बचाया। प्राइम एनर्जी ने पॉल को बचाया और रॉलिंस यह देखकर काफी गु्स्से में दिखाई दिए। पॉल ने रॉलिंस को रिंग पोस्ट पर धक्का दे दिया। KSI और पॉल ने रॉलिंस को टेबल पर सेट किया।
पॉल टॉप रोप पर थे और तभी रॉलिंस ने चुस्ती दिखाई। वो वहां से हटे और टेबल पर KSI को सेट किया। पॉल सीधा अपने ही साथी पर जाकर गिरे। रिंग में पॉल को लेकर रॉलिंस गए और जबरदस्त मूव लगाकर पिन करने का असफल प्रयास भी किया। पॉल ने रॉलिंस पर गो टू स्लीप मूव लगा दिया है। लोगन ने टॉप रोप से स्पलैश भी लगाया। हालांकि पिन करने के लिए बिल्कुल भी काफी नहीं था।
रॉलिंस काफी दर्द में दिखाई दे रहे हैं। वो एक बार फिर टॉप रोप पर गए और कोस्ट टू कोस्ट लगाने का प्रयास किया, जिसे रॉलिंस ने काउंटर करते हुए किक लगा दी। रॉलिंस ने पॉल पर स्टॉम्प लगाया और पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।
विजेता: सैथ रॉलिंस
शोकेस फैटल 4 वे टैग टीम मैच
इस फैटल 4वे टैग टीम मैच के लिए सबसे पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन-रिकोशे की जोड़ी ने एंट्री की। इसके बाद द वाइकिंग रेडर्स, द अल्फा अकादमी और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने भी एंट्री की। रिकोशे और चैड गेबल मैच की शुरुआत कर रहे हैं। जल्द ही मुकाबले में सभी रेसलर्स की एंट्री हो गई और जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। यहां सभी लोग एक दूसरे पर अटैक कर रहे हैं। वाइकिंग रेडर्स ने एक-एक करके रिंग को खाली कर दिया और अपना दबदबा दिखाया। उनके आगे कोई भी नहीं टिक पा रहा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी ताकत दिखाई और एक साथ वाइकिंग रेडर्स के दोनों मेंबर्स को गिरा दिया इस बीच गेबल ने जबरदस्त स्किल दिखाते हुए स्ट्रोमैन पर जबरदस्त सुपलेक्स लगाते हुए ब्रॉन को पिन करने का प्रयास किया।
डॉकिंस ने गेबल से टैग ले लिया और उधर आईवार ने भी टैग ले लिया। वो टॉप रोप से अपना मूव मिस कर गए और अब स्ट्रोमैन ने टॉप रोप से स्पलैश लगाया। वो जब पिन करने गए, तभी दूसरे स्टार्स ने आकर पिन को तोड़ दिया। ओटिस ने अपनी पावर स्ट्रोमैन पर दिखाई और उन्हें पटक दिया। रिकोशे और मोंटेज़ फोर्ड को टैग मिल गया है। टॉप से रिकोशे की तेजी दिखाते हुए एक साथ कई सुपरस्टार्स को धराशाई कर दिया। रिंग के बाहर स्ट्रोमैन का शोल्डर पावर देखने को मिला। हालांकि डॉकिंस ने उन्हें ही ढेर कर दिया। रिकोशे ने शूटिंग स्टार प्रेस लगाते हुए सभी को हैरान कर दिया। अंत में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने शानदार तरीके से रिकोशे के मूव को काउंंटर किया और अंत में उन्हें पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।
ऑस्टिन थ्योरी vs जॉन सीना मैच ( यूएस चैंपियनशिप )
यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने सबसे पहले रिंग में एंट्री कर ली है। यह उनके करियर का सबसे बड़ा मुकाबला है। जॉन सीना ने भी इस मैच के लिए एंट्री कर ली है और क्राउड की तरफ से उन्हें जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। स्टेज पर मेक ए विश फाउंडेशन के बच्चे भी खड़े हैं। इससे खास एंट्री सीना नहीं कर सकते थे।
दोनों स्टार्स के बीच मैच की शुरुआत हो गई है। सीना ने पहला मूव लगाया और थ्योरी को गिराया। अब उन्होंने होल्ड में ऑस्टिन को फंसाया हुआ है, लेकिन मौजूदा यूएस चैंपियन ने भी पलटवार कर दिया है, लेकिन पलड़ा अभी भी सीना का ही भारी है। सीना रिंग कॉर्नर पर थ्योरी को ले गए और रेफरी ने काउंट करना शुरू कर दिया। इसी वजह से उन्हें हटना पड़ा। अब सीना ने थ्योरी को रिंग के बाहर भेज दिया, लेकिन ऑस्टिन ने एक दम से एंट्री करते हुए जॉन पर अटैक कर दिया।
आखिरकार उन्होंने 16 बार के पूर्व चैंपियन के खिलाफ मोमेंटम हासिल किया। थ्योरी ने सुपलेक्स लगाया और पिन करने का भी असफल प्रयास किया। सीना ने काउंटर किया और अपने अंदाज में सुपलेक्स लगाया। ऑस्टिन दिग्गज का मज़ाक उड़ा रहे हैं और क्राउड उन्हें बू कर रहा है। जॉन ने अपना सबमिशन मूव STF लगाया और जब लग रहा था कि थ्योरी मुश्किल में हैं उन्होंने सीना पर पलटवार करते हुए खुद को बचाया। सीना AA देने गए, जिसे काउंटर करते हुए थ्योरी ने डीडीटी लगाया और पिन करने का प्रयास किया।
सीना काफी मुश्किल में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उन्होंने लय हासिल कर ली है। उन्होंने शोल्डर टैकल मूव लगाया और फिर 5 नकल शफल लगाया। इसके बाद थ्योरी को F5 देने गए, लेकिन ऑस्टिन ने खुद को बचा लिया। रेफरी चोटिल हो गए और वो देख नहीं पाए कि सीना ने ऑस्टिन को STF में जकड़ा और उन्होंने टैप आउट कर दिया था। थ्योरी ने चीटिंग की और सीना पर लो-ब्लो लगाया और यह भी रेफरी नहीं देख पाए। थ्योरी ने इसके बाद अपना फिनिशर A Town Down सीना पर लगाया और पिन करके इस मैच को जीत लिया। चीटिंग के जरिए थ्योरी ने इस मैच को जीत लिया।