सोनाली फोगाट ( Sonali Phogat ) का जीवन परिचय

Spread the love

सोनाली फोगाट ( Sonali Phogat ) एक टिक टॉक स्टार, बीजेपी नेता और टीवी कलाकार थी । वह हरियाणा के जाट समुदाय परिवार से थी सोनाली फोगाट की मृत्यु 23 अगस्त 2022 को हार्ट अटैक आने से हुई थी ।

Sonali Phogat का जीवन परिचय ( Biography Hindi )

सोनाली फोगाट उम्र, जाति, पति , बच्चे, करियर , मृत्यु , संपत्ति ( Sonali Phogat age, height, caste, Husband, child, Death, net worth)

नाम (Name)सोनाली फोगाट ( Sonali Phogat )
जन्म तारीख (Date Of Birth)21 सितंबर 1979
जन्म स्थान (Place)भुथन, फतेहाबाद, हरियाणा
उम्र (Age)42 साल (मृत्यु के समय)
मृत्यु की तारीख (Date of Death)23 अगस्त 2022
मृत्यु स्थान (Place Of Death)गोवा
मृत्यु का कारण (Death Cause)दिल का दौरा पड़ने से
शिक्षा (Education )10वी
करियर की शुरुआत (Career start)2006-2022
व्यवसाय  (Business)कलाकार और राजनेता
प्रसिद्दी (Famous)बिग बॉस 14 फेम ( Big Boss 14 Fame )
नागरिकता (Nationality)भारतीय
राशि (Zodiac Sign)कुंभ राशि
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Cast )जाट
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विधवा
नेट वर्थ (Net Worth)46 करोड़ रूपये

सोनाली फोगाट का परिवार ( Sonali Phogat Family )

पिता का नाम (Father’s Name)पता नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)पता नहीं
बहन का नाम (Sister Name)सुदेश फोगट Sudesh Phogat )
पति का नाम (Husband Name)संजय फोगाटSanjay Phogat )
बेटी का नाम (Daughter Name)यशोधरा फोगाटYashodhra Phogat )

सोनाली फोगाट का करियर (Sonali Phogat Career)

  • सोनाली को बचपन से ही एक्टिंग, नाचना और एंकरिंग करने का काफी शौक था. सोनाली ने साल 2006 में अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन हिसार में हरियाणवी समाचार में एंकरिंग के तौर पर की
  • दूरदर्शन में काम करते हुए उन्होंने कई पंजाबी और हरियाणवी गाने और फिल्मों का हिस्सा भी रही. साल 2019 में उन्होंने हरियाणवी फिल्म “छोरियां छोरों से कम नहीं होती” में काम करके अपने एक्टिंग के करियर की शुरुआत की.
  • सोनाली ने बड़े बड़े स्टार जैसे रवि किशन, जिम्मी शेरगिल प्रसिद्ध कलाकारों के साथ भी काम किया है.
  • सोनाली ने जी टीवी का सीरियल “एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा” में काम किया इसके अलावा वेब सीरीज “द स्टोरी ऑफ बदमाशगढ़” और हरियाणवी म्यूजिक विडियो “बंदूक आली जाटनी” में काम किया.
  • सोनाली फोगाट टीवी और फिल्मों के अलावा पोपुलर ऐप्प टिक टॉक पर अपने बेहतरीन विडियो के दम पर भी खूब तहलका मचाया था .उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बन गयी थी लेकिन अब ये ऐप्प भारत मे बैन हो गया है .

Sonali Phogat का राजनीती करियर ( Political Career)

साल 2008 मे सोनाली ने अपनी राजनीती करियर की शुरुआत बीजेपी पार्टी ज्वाइन करके किया था . कहा जाता है कि सोनाली लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन की वजह से राजनीती में प्रवेश किया था सुमित्रा महाजन ने सोनाली फोगाट को केंद्रीय सड़क परिवहन नेता नितिन गडकारी से मिलवाया था और इनके कहने पर मध्यप्रदेश और झारखंड राज्यों मे भाजपा के लिए काम करना शुरू किया.

सोनाली हरियाणा महिला मोर्चा की पार्टी वाईस प्रेसिडेंट एवं हरियाणा कला परिषद की हिसार जोनल की डायरेक्टर थीं.
सोनाली ने साल 2019 में हरियाणा राज्य के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट लेकर चुनाव लड़ा लेकिन वह कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई से 29 हज़ार वोटो से हार गई.

Sonali Phogat की कुल सम्पति ( Total Net Worth)

एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एफिडेविट में खुलासा किया था कि उनकी कुल चल संपत्ति 25 लाख रुपये है और उनकी अचल संपत्ति 2 करोड़ 48 लाख रुपये है l इनकी कमाई म्यूजिक एल्बम और इंस्टाग्राम से थी इसक अलावा एक फिल्म का 20 से 25 लाख रूपये चार्ज करती थी. बिग बॉस 14 के दौरान घर में रहने के एक दिन का चार्ज 80 हज़ार रूपये किया था.

सोनाली फोगाट का हिसार के संत नगर में एक आलीशान घर और नोएडा सेक्टर 52 में एक फ्लैट भी हैl वहीं वह हिसार में एक प्लाट भी रखती हैंl उनके पास एक महिंद्रा एक्सयूवी कार भी हैl

FAQ :-

1. सोनाली फोगाट कौन थी ?

सोनाली फोगाट एक टिक टॉक स्टार, बीजेपी नेता और टीवी कलाकार थी

2. सोनाली फोगाट की उम्र कितनी थी?

43 साल ( 2022 तक )

3. सोनाली फोगाट की म्रत्यु कब और कैसे हुई थी?

22 अगस्त 2022 को हार्ट अटैक से हुई थी

Leave a Comment