नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय ( जन्म, परिवार, उम्र और गाने )

Spread the love

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) एक बहुत ही फेमस भारतीय गायिका, डांसर एवं अभिनेत्री हैं। इनका जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश के उत्तराखंड राज्य मे हुआ था | उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही गाना गाना शुरू कर दिया था | उनके भाई टोनी कक्कर और उनकी छोटी बहन सोनू कक्कर ने नेहा की बहुत मदद की है | नेहा का भाई और छोटी बहन दोनों ही गायक हैं ।

उनके पिता परिवार का पेट पालने के लिए कॉलेज के बाहर समोसे बेचते थे और माता एक गृहिणी थीं। इनका परिवार किराये के छोटे से मकान मे रहता था | इनकी पढ़ाई दिल्ली के हौली पब्लिक स्कूल से करी हैं। जब वे 11 कक्षा में थी तब नेहा ने टेलीविजन के रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 2 में साल 2006 भी भाग लिया था । वह बॉलीवुड के लोकप्रिय गायकों में से एक है। इन्होने हनी सिंग के साथ के साथ भी गाना गया है। 

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय ( Neha Kakkar Biography in Hindi )

नाम (Name)नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar )
चालू नाम (Nickname)नेहा
जन्म तारीख (Date of Birth) 6 जून 1988
उम्र (Age)34 साल ( Thirty Four Year )
जन्म स्थान( Birth Place)ऋषिकेश, उत्तराखंड
शिक्षा (Education)बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग
राशि (Zodiac Sign)मिथुन
व्यवसाय(Professions)गायिका, मॉडल और डांसर
गृह नगर (Home Town)दिल्ली
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
शारीरिक बनावट(Figure )32-26 -32
लंबाई (Height)4 फीट 9 इंच
वजन (Weight)46 किलो ग्राम
आँखों का रंग (Eye Color)गहरा भूरा
बालो का रंग( Hair Color)काला
बॉयफ्रेंड ( Boyfriend)हिमांश कोहली ( Himansh Kohli )
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)वैवाहिक ( Married )

नेहा कक्कड़ का परिवार (Neha Kakkar Family):-

पिता का नाम (Father’s Name)ऋषिकेश कक्कड़ ( Rishikesh Kakkar )
माता का नाम (Mother’s Name)नीति कक्कड़ ( Niti Kakkar )
भाई (Brothers )टोनी कक्कड़ ( Tony Kakkar )
बहने (Sisters) सोनू कक्कड़ ( Sonu Kakkar )
पति (Spouse)रोहनप्रीत सिंह ( Rohanpreet Singh )
बच्चे (Children)N/A

Neha Kakkar की शादी ( Marriage )

नेहा ने 24 अक्टूबर 2020 को नई दिल्ली के एक गुरुद्वारे में पंजाबी संगीत कलाकार रोहनप्रीत सिंह से शादी की. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी केवल परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में की गयी ।

Neha Kakkar का पहला गाना ( First Song)

उसने अपना पहला एल्बम “नेहा – द रॉक स्टार” 2008 में लॉन्च किया और उसने 2013 में फटा पोस्टर निकला हीरो (Movie) में धटिंग नाच (song) और यारियां (movie) 2014 सनी सनी जैसे गाने करके शुरुआत की और उसने मनाली ट्रान्स और आओ राजा आदि जैसे गाने भी किए।

नेहा कक्कड़ के गानों सूची ( Neha Kakkar songs):-

साल 2008 में पहली गाने की एल्बम आयी थी लेकिन ने अपना फिल्म के अंदर पहला गाना साल 2009 में मेहरबानी में ‘हाय रामा’ गाया था.उसके बाद उनके अभी तक बहुत सारे गाने गा चुकी है और अभी तक गायकी की फील्ड में सक्रीय है आप नेहा कक्कड़ के सारे गानो की सूची इस प्रकार है

हालंकि बेहतरीन गानो के बारे में बताया गया है

  • साल 2009 में नेहा ने फिल्म ब्लू ( Blue ) एवं बाल गणेशा के लिए गाना गाया था.
  • साल 2012 की बेहतरीन फिल्म कॉकटेल में ”सेकंड हैंड जवानी” गाना गाया जो बहुत फेमस हुआ
  • साल 2013 की बेहतरीन फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो में “धटिंग नच” गाया
  • साल 2014 में आयी रोमांटिक फिल्म Yaariyan में यो यो हनी सिंह के साथ “सनी सनी” गाना गाया था
  • उसी साल 2014 में आयी रानी एवं शौकिन्स फिल्म के लिए “लंदन ठुमकदा” एवं “मनाली ट्रान्स” गाना गाया गाना लोगो को बहुत पसंद आया
  • साल 2015 अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर के लिए “आओ राजा” गाना गाया
  • साल 2016 में आयी फिल्म कपूर एंड संस के लिए “Kar Gayi Chull” जो काफी लम्बे समय तक लोगो की जुबान पर रहा
  • 2017 में आयी फिल्म Badrinath Ki Dulhania, Raabta, जुड़वा 2 जैसी फिल्मो में भी बद्री की दुल्हनिया, मैं तेरा बॉयफ्रेंड, ऊंची है बिल्डिंग 2.0 जैसे बहुत ही फेमस गाने गए
  • सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म जो 2018 में आयी थी उसमे यो यो हनी सिंह के साथ “छोटे छोटे पेग” गाना गाया
  • साल 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए “द हुक अप सॉन्ग” गाना गाया
  • शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म के लिए उन्होंने साल 2020 में “ऊह ला ला” गाना गाया

नेहा कक्कड़ के नए गाने ( Neha Kakkar new song):-

नेहा कक्कड़ के नए गाने की सूची नीचे दी गयी है जो हाल में ही आये है.

  • मतलबी यारियां
  • गले लगाना है
  • फोन में तेरी फोटो
  • अशलील
  • और प्यार करना है

Neha Kakkar अवार्ड्स ( Awards ):-

  • साल 2017 में चौथा पीटीसी पंजाबी संगीत पुरस्कार के द्वारा Best Duet Vocalist अवार्ड मिला था
  • इसी साल 2017 में नेहा को Zee Rishtey Awards द्वारा Favourite Judge Award अवार्ड दिया गया
  • साल 2018 में ब्रिट एशिया टीवी संगीत पुरस्कार द्वारा Satyameva Jayate में गाये गये गाने ” दिलबर ” के लिए बॉलीवुड ट्रैक ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजी गयी
  • साल 2020 में मिर्ची सोशल मीडिया आइकॉन ऑफ द ईयर अवार्ड मिला

Neha Kakkar की पसंद (Favourites )

पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान ( Sharukh Khan )
पसंदीदा अभिनेत्रीजैकलीन फर्नांडीज ( Jacqueline Fernandez )
पसंदीदा कामगायन
पसंदीदा खानामूंग दाल का हलवा, फ्रेंच फ्राइज़, रसगुल्ला, रागी चिप्स
पसंदीदा  रंगलाल, नीला, सफेद

Neha Kakkar की कुल संपत्ति ( Total Net Worth):-

भारतीय रुपये में नेट वर्थ ( Indian Net Worth )38 करोड़ रूपए
मासिक आय एवं वेतन35 लाख से ज्यादा
सालाना आय5 करोड़ से ज्यादा

FAQ :-

नेहा कक्कड़ कौन है ?

नेहा कक्कड़ एक बहुत ही फेमस भारतीय गायिका, डांसर एवं अभिनेत्री हैं। उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही गाना गाना शुरू कर दिया था |

नेहा कक्कड़ जन्म कब और कहाँ हुआ ?

नेहा का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश के उत्तराखंड राज्य मे हुआ था |

नेहा कक्कड़ के बॉयफ्रेंड का क्या नाम है ?

हिमांश कोहली था लेकिन अब दोनों का ब्रेक अप हो चुका है.

नेहा कक्कड़ की शादी कब हुई ?

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी 24 अक्तूबर 2020 को दिल्ली में हुई थी।

नेहा कक्कड़ का धर्म क्या है ?

हिन्दू

Leave a Comment