धीरज धूपर का जीवन परिचय 

Spread the love

हेल्लो दोस्तो , आपने भी फेमस टीवी सीरियल्स ससुराल सिमर का और कुंडली भाग्य में धीरज धूपर ( करण लूथरा ) को देखा ही होगा। क्या आपको भी इनकी धमाकेदार एक्टिंग पसंद है ?

हर कोई इनकी एक्टिंग का और इनके स्टाइल का दीवाना है । आज इसी धीरज धूपर के जीवन  के बारे मे हम विस्तार से चर्चा करने वाले है

धीरज धूपर (करण लूथरा) का जीवन परिचय ( Dheeraj Dhoopar Biography In Hindi)

पूरा नाम (Full Name)धीरज धूपर ( Dheeraj Dhoopar )
फेमस नाम (Famous Name)करन लूथरा ( Karan Luthra )
जन्म (Birth)20 दिसंबर 1984
जन्म स्थान (Birth Place)दिल्ली ( Delhi )
आयु (Age)39 वर्ष  (2023)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय 
जाती (Caste)हिन्दू 
पेशा (Profession)टीवी सीरियल एक्टर ( TV Serial Actor )
शौक (Hobby)क्रिकेट खेलना 
खाने में पसंद (Food )चाइनीस 
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)मैरिड 
शैक्षिक योग्यता (Education  Qualification )डिप्लोमा इन फैशन डिज़ाइन 
प्रेरणा स्त्रोत (Role Model)शाहरुख़ खान ( Shah Rukh Khan )

धीरज धूपर (करण लूथरा) का परिवार ( Dheeraj Dhoopar Family)

पिता का नाम  (Father’s Name)सुशील धूपर ( Sushil Dhoopar )
माता का नाम (Mother’s Name)वीना धूपर ( Veena Dhoopar )
बहन का नाम (Sister’s Name)शैला ( Shaila )
भाई का नाम ( Brother’s Name )गौरव धूपर ( Gaurav Dhoopar )
पत्नी का नाम (Wife’s Name)विन्नी अरोड़ा ( Vinny Arora
बेटा का नाम (Child’s Name) जैन ( Zayn )

धीरज धूपर शारीरिक माप ( Dheeraj Dhoopar Physical Body )

कद (Height)178 cm
वजन (Weight)66 kg
बाल का रंग (Hair color)काला
आंख का रंग (Eye color)काला

धीरज धूपर (करण लूथरा ) की शादी ( Dheeraj Dhooper Marriage )

हर किसी के मन मे ये सवाल है कि इस हॉट से स्टाइलिस लुक वाले एक्टर धीरज धूपर यानी करण लूथरा की शादी किस से हुई है ? हुई है या नही ?

अरे दोस्तो आपके इस प्रश्न का अब अंत आने वाला है। हम आपको ये बतादे को धीरज की शादी विन्नी अरोरा से 16 नवंबर 2016 को हो चुकी है।

सबसे रोचक बात तो यह है कि धीरज ने विन्नी को पहली बार माता पिता के चरणों मे स्वर्ग के सेट पर देखा था । तभी से उनको विन्नी बहुत पसंद आ गयी थी।

विन्नी को धीरज ने 7 साल तक डेट किया था । वो काफी अच्छे कपल है । इतने साल डेट करने के बाद उन्हों ने शादी कर ली और आज भी वे बहुत सुखी जीवन जी रहे है।

धीरज धूपर की पसंद एवं ना पसंद

फेवरेट कपड़े (clothes)जैकेट
फेवरेट खाने में (food)चाइनीज़
फेवरेट गाड़ी (car)जैगुआर
फेवरेट खेल (sports) क्रिकेट
फेवरेट रंग (colour)काला
फेवरेट बाइक (bike)डुकाटी
फेवरेट स्थल (Destination)मालदीव्स

धीरज धूपर (करण लूथरा) का शुरुआती जीवन

Dheeraj Dhoopar का शुरुआती जीवन दिल्ली की गलियों में ही गुजरा। उन्हों ने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद फैशन डिज़ाइन में डिप्लोमा किया हुआ था। कॉलेज के दिनों में उन्होंने एक नाटक में भाग लिया था ।

इनकी शानदार एक्टिंग का अंदाज़ा लोगो को उस नाटक से ही पता चल गया था। इनको भी ऐसा लग की उन्हें एक्टिंग में ही ज्यादा रुचि है। पढ़ाई पूरी करने के बाद ये दिल्ही से मुम्बई अपना करियर बनाने के लिए आ गए।

धीरज धूपर (करण लूथरा) का करियर

धीरज दिल्ली आ तो गए , पर वे क्या करेंगे उनको ही कुछ पता नही था । काम की तलाश में वो मॉडलिंग की और जा पहुंचे। इनकी हाइट छोटी होने की वजह से उन्हें मॉडलिंग में ज्यादा सफलता नही मिली।

इनकी फाडू स्टाइल और शानदार पर्सनालिटी की वजह से इनको कुछ कंपनियो में एड्स करने का काम किया । इनको बहुत अच्छी अच्छी कंपनियों में जैसे कि मारुति सुजुकी , पार्कर , डाबर हनी , सैमसंग गैलेक्सी , वीडियो कोन मोबाइल में एड्स करने का मौका मिला था ।

धीरज धूपर का टेलीविजन में करियर

धीरज धूपर को बाद में उनके जीवन की पहली टेलीविजन धारावाहीक माता पिता के चरणों मे स्वर्ग  में अंश का किरदार निभाने का मौका मिला । उन्होंने बहुत ही बढ़िया काम किया।

उसके बाद उन्होंने बहने नामकी धारावाहिक में शुशांत का किरदार निभाया । उनकी एक्टिंग का धीरे धीरे सबको अंदाज़ा लग रहा था। ऐसे ही धीरज अपने करियर में आगे बढ़ते जा रहे थे । उन्होंने बाद में मिस्टर तेंदुलकर , जिंदगी कहे स्माइल प्लीज , कुछ तो लोग कहेंगे में भी किरदार निभाए ।

2011 में उनके जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट आया । उनको फेमस धारावाहिक ससुराल सिमर का में प्रेम का मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला। इनको इस धारावाहिक में बहुत ही नाम कमाया । इनके एक्टिंग की खूब वाहवाहियां हुई । वो इसके साथ ही एक फेमस एक्टर बन गए।

धीरज और दिपिका का विवाद ( ससुराल सिमर का में )

इस फेमस धारावाहिक में धीरज को दीपिका के साथ काफी मतभेद थे। वे लोग एकदूसरे के अपोजिट हो गए थे। इन दोनों के इन विवादों का कारण अभी तक सामने नही आया। इस धरावाहीक के 5 वर्ष पूर्ण होने पर जब दीपिका ने पार्टी रखी तब भी धीरज पार्टी में नही नजर आए थे । इससे भी यह विवाद की पृष्टि होती है।

धीरज कुंडली भाग्य में करण लूथरा के रूप में

ससुराल सिमर का में धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) की एक्टिंग को लोकों ने खुब पसंद किया । इसके बाद इनका नसीब और तेजी से उनका साथ देने लगा।

जैसे धारावाहिक एक्टर का ख्वाब होता है , बालाजी प्रोडक्शन में काम करने का। तो धीरज को भी एकता कपूर और बालाजी प्रोडक्सन का साथ मिला । धीरज ने ज़ी टीवी के धारावाहिक कुंडली भाग्य में लीड रोल करण लूथरा का किरदार कर रहे है , जिस नाम से आज उनकी पहचान बन चुकी है।

अभी के समय मे करण लूथरा (Karan Luthra) कुंडली भाग्य में लीड रोल का किरदार निभा रहे है। उन्होंने कुछ समय के लिये डांस इंडिया डांस में भी होस्ट का काम किया था । बाद में कुछ वजह से बीच मे ही छोड़ दिया था।

धीरज धूपर ने कोनसी सिरियल्स में काम किया हुआ है?

  1. मातापिता के चरणों मे स्वर्ग में अंश का किरदार निभाया
  2. बहने में शुशांत का किरदार निभाया
  3. Mr. तेंदुलकर में भावेश पटेल का किरदार निभाया
  4. जिंदगी कहे स्माइल प्लीज में शिखर का किरदार निभाया
  5. कुछ तो लोग कहेंगे में अमर का किरदार निभाया
  6. ससुराल सिमर का में प्रेम का किरदार निभाया
  7. कुंडली भाग्य में करण लूथरा का किरदार निभाया

करण लूथरा (धीरज धूपर) का सॉन्ग

धीरज धीरे धीरे काफी सफलता की सीढ़िया पार कर रहै है। धीरज (Dheeraj Dhoopar) ने धारावाहिक में एक्टिंग के साथ साथ एक नया सॉन्ग लॉन्च किया है ।

इस गाने में धीरज (karan Luthra) बहुत ही स्टाइलिश नजर आ रहे है । आपको भी ये गाना सुनना चाहिए । हमने नीचे दिया है आप देख सकते हो।

सॉन्ग का नाम – Viah Nai Karuana

धीरज धूपर को कोनसे अवॉर्ड्स मिले हुए है ?

  • धीरज धूपर (karan luthra) को टिवी शो में इतने साल काम करने के बाद में काफी सारे अलग अलग सन्मान और पुरस्कार उनको प्राप्त हुए है इनमे से कुछ हमने नीचे बताये हुए है।
  • साल 2015 में धीरज (Dheeraj Dhoopar) को ससुराल सिमर में एक्टिंग के बदल रिस्ते नाते अवॉर्ड दिया गया था।
  • उन्हें 2019 में गोल्ड अवॉर्ड की और से कुंडली भाग्य में रोल करने बदल बेस्ट एक्टर मेल का अवॉर्ड दिया गया था।
  • इन्हें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड की और से भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड देकर सन्मानित किया गया था ।
  • साल 2020 में उन्हें कलाकार अवार्डस की और से बेस्ट एक्टर (पॉपुलर ) का भी अवॉर्ड मिला था ।
  • लायन गोल्ड अवार्ड्स की और से कुंडली भाग्य में रोल करने के बदल उन्हें टीवी आइकॉन ऑफ द यर का भी अवॉर्ड प्राप्त हुआ था।

धीरज धूपर (करण लूथरा) के सोशल मीडिया एकाउंट

धिरज (Dheeraj Dhoopar) यानि  Karan Luthra सोशल मीडिया में एक्टिव है। वे रेगुलर अपने अकाउंट में फोटोज अपलोड करते रहते है ।आप उनको अभी नीचे दिए गए एकाउंट पर फॉलो भी कर सकते हो।

धीरज धूपर का इंस्टाग्राम @DheerajDhoopar
धीरज धूपर का ट्विटर @DheerajDhoopar
धीरज धूपर का फेसबुक ज्ञात नहीं 

धीरज धूपर के बारे में कुछ रोचक बातें जो आपने शायद नही सुनी होगी

  • धीरज (Dheeraj Dhoopar) को क्रिकेट का बहुत ही सोख है । वो अपने स्कूल के क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके है ।
  • एक्टिंग के साथ साथ ये डांस इंडिया डांस और सा रे गा मा पा जैसे शो में होस्ट भी कर चुके है।
  • इन्हें जेकेट का बहुत ही सोख है । इतना ज्यादा सोख है कि इनके पास 50 से ज्यादा जेकेट का कलेक्शन है ।
  • इनको रेम्प मॉडल बनना था । उन्हों ने अप्लाई किया था पर छोटी हाइट की वजह से उनको रिजेक्ट कर दिया गया था।
  • करण लूथरा के पास एक प्यारा सा डॉग है जीसका नाम उन्होंने ओरियो रखा हुआ है।
  • इन्होंने एक्टिंग करने से पहले मारुति सुजुकी , पार्कर , डाबर हनी , सैमसंग गेलेक्षी और वीडियोकॉन मोबाइल कंपनियों के एड्स में काम किया हुआ है।

FAQ  :-

1. रण लूथरा का रियल नाम / करण लूथरा (karan luthra ) का असली नाम क्या है?

धीरज धूपर

2. रण लूथरा का बर्थडे कब होता है ?

20 दिसंबर

3. धीरज धूपर की उम्र कितनी है ?

धीरज का जन्म 20 दिसम्बर 1984 को हुआ था इस हिसाब से 2020 में इनकी आयु 35 साल की है।

4. रण लूथरा का कोनसा सॉन्ग है ?

Viah Nai Karuana

5. रण लूथरा का फोन नंबर कोन सा है ?

ज्ञात नही है।

6. धीरज धूपर की कितनी पत्नी है ?

विन्नी अरोरा

7. धीरज धूपर का फेवरेट कलर कोन सा है ?

काला रंग

8. धीरज धूपर की गर्लफ्रेंड कौन है ?

विन्नी अरोरा

7. धीरज धूपर के बच्चे है ?

जैन 

धीरज धूपर का पहला टीवी शो कोनसा है ?

माता पिता के चरणों मे स्वर्ग

धीरज धूपर के डॉग का नाम क्या है ?

ओरियो (orio)

निष्कर्ष  :

दोस्तो हमने ऊपर करण लूथरा (Karan Luthra)यानी धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) की जीवनी , Lifestyle के बारे में विस्तार से ऊपर चर्चा की है । हमे आशा है आपको पसंद आई हॉगी। आपके फेवरेट एक्टर के बारे में जानकर आपको जरूर खुशी हौई हॉगी।

हम ऐसे ही जानकारी से जुड़े अच्छे अच्छे लेख आप तक पहुचाने का प्रयास करते रहते है । आप ऐसे ही हमारी साइट पे ऐसे रसप्रद लेख पढ़ने के लिए आते रहिएगा । हमारी साइट पे आने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment