दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) जीवन परिचय

Spread the love

दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) बहुत ही लोकप्रिय भारतीय अभिनेत्री और सफल मॉडल हैं. वह भारतीय सेलिब्रिटीज में सबसे फेमस और सुन्दर अभिनेत्री मानी जाती हैं। दीपिका के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं।

इन्होंने साल 2007 में फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया था और अभी तक तीस से भी अधिक फिल्में कर ली हैं इन्होने बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड मे भी काम करके अपना नाम कमाया है .इन्होने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनायीं है ।

दीपिका पादुकोण जीवन परिचय ( Deepika Padukone Biography in Hindi )

दीपिका पादुकोण की आयु, जाति, परिवार, हाईट, शादी, फर्स्ट मूवी (Deepika Padukone Age, Caste, Family, Husband, Net worth, First movie)

पूरा नाम (Real Name)दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone )
निक नेम (Nick Name )दीपी (Deepi)
जन्म तारीख (Date of Birth) 5 जनवरी 1986
उम्र (Age)37 साल ( 2023 तक)
जन्म स्थान( Birth Place)कोपेनहेगन, डेनमार्क
शिक्षा (Education)सोफिया हाई स्कूल, बेंगलुरु, माउंट कार्मेल कॉलेज, बेंगलुरु और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
स्कूल (School )सोफिया हाई स्‍कूल, बैंगलोर
कालेज (College)माउंट कैरमल कॉलेज, बेंगलुरु
राशि (Zodiac Sign)मकर राशि
गृह नगर (Home Town)बी विंग, कोजिहोम, पाली हिल, बांद्रा पश्चिम, मुंबई, महाराष्ट्र
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू धर्म
लंबाई (Height)5 फीट 9 इंच
वजन (Weight)58 किलो
आँखों का रंग (Eye Color)गहरा ब्राउन
बालो का रंग( Hair Color)काला
व्यवसाय(Professions)मॉडल, अभिनेत्री, निर्माता
पहली फिल्म (Debut )कन्नड़ फिल्म: ऐश्वर्या (2006)
बॉलीवुड फिल्म: ओम शांति ओम (2007)
बॉयफ्रेंड (Boyfriend )रणबीर कपूर, निहार पांड्या, सिद्धार्थ माल्या, उपेन पटेल
रणवीर सिंह (अभिनेता) 
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)वैवाहिक
पति ( Husband )रणवीर सिंह ( Ranveer Singh )
शादी की तारीख (Marriage Date )14 नवंबर 2018

दीपिका पादुकोण का परिवार ( Deepika Padukone Family )

पिता का नाम (Father’s Name)प्रकाश पादुकोण
माता का नाम (Mother’s Name)उज्जला पादुकोण
बहन का नाम  (Sister’s Name)अनीशा पादुकोण
पति (Husband’s Name)रणवीर सिंह

दीपिका पादुकोण का करियर ( Deepika Padukone Career )

मॉडलिंग मे सफल होने के बाद दीपिका जी ने हिमेश रेशमियां के पॉप एल्बमआप का सुरूर” में संगीत विडियो के गीत “नाम है तेरा” में रोल से शुरू किया।

बॉलीवुड की सबसे बड़ी हीरोइन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने दम पर बॉलीवुड और हॉलीवुड मे अपनी पहचान बनाई है. क्या आप जानते है कि दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म (Deepika First Movie) कौन सी थी. बहुत से लोगों को पता है कि उनकी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (Om Shanti Om) थी. लेकिन ये एक अधूरा सच है. तो चलिए आज दीपिका के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी पहली फिल्म के बारे में बात करते हैं.उनकी पहली फिल्म कन्नड़ की ऐश्वर्या थी ये साल 2006 मे बनी थी

दीपिका पादुकोण फोटो (Photo)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone )की बहुत सारी फोटो नीचे दी गयी है :-

Deepika Padukon नीली बिकिनी मे स्टाइलिश पोज देते हुए फोटो

Deepika Padukon सफ़ेद टॉप और ब्लू जीन्स मे स्टाइलिश पोज देते हुए फोटो

Deepika Padukon की अपने पति रणवीर सिंह के साथ फोटो

Deepika Padukon का बैठकर दिया गया फोटो

Deepika Padukon साडी मे पोज़ देते हुए फोटो

दीपिका ग्रीन ड्रेस मे लेटकर स्टाइलिश पोज़ मे फोटो

Deepika Padukone की हिट फ़िल्में ( Hit Films)

फिल्म का नाम (Films Name)वर्ष (Year )स्टार कास्ट के नाम ( StarsCast Name )
बचना ए हसीनों2008बिपाशा बासु, मिनिशा लांबा औरकुणाल कपूर
चांदनी चौक टू चाइना2009अक्षय कुमार और मिथुन चक्रवर्ती
लव आज कल2009सैफ अली खान  
हाउसफुल2010अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल,रितेश देशमुख औरलारा दत्ता
आरक्षण2011अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान औरमनोज वाजपेयी
देसी बॉईज2011अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम
ये जवानी है दीवानी2013रणबीर कपूर, आदित्य राय कपूर और कल्कि कोचलिन
पीकू2015एनपी सिंह, रोनी लाहिरी औरस्नेहा रजानी
बाजीराव मस्तानी2015रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा
पद्मावत2018शाहिद कपूर और रणवीर सिंह

Deepika Padukone अवार्ड ( Awards)

दीपिका पादुकोण ने अपनी एक्टिंग के चलते कई सारे अवार्ड और फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाज गया है.

अवार्ड का नाम (Award’s Name)फिल्म ( Film )साल (Year)
फिल्म फेयर पुरस्कारओम शांति ओम2008
फिल्म फेयर पुरस्कारगोलियों की रासलीला रामलीला2014
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी पुरस्कारचेनई एक्सप्रेस2014
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारपीकू2016
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी पुरस्कारपीकू2016

Deepika Padukone की कुल संपत्ति ( Total Net Worth)

मीडिया के अनुसार 2022 मे दीपिका की नेट वर्थ लगभग 497करोड़ भारतीय रुपए है। पठान फिल्म के लिए दीपिका को 10 करोड़ रुपए फीस मिली थी। दीपिका एक ऐड के 8 करोड़ रुपये चार्ज करती है। इसके अलावा उनके पास महंगे पर्स, घडिया और 5 कारे भी है।

FAQ :-

1.दीपिका पादुकोण कौन है?

दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) बहुत ही लोकप्रिय भारतीय अभिनेत्री और सफल मॉडल हैं. वह भारतीय सेलिब्रिटीज में सबसे फेमस और सुन्दर अभिनेत्री मानी जाती हैं।

2. दीपिका पादुकोण के पति का क्या नाम है?

रणवीर सिंह।

3. दीपिका पादुकोण की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म कौन सी है?

उनकी पहली फिल्म कन्नड़ की ऐश्वर्या (2006) थी और बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ओम शांति ओम है

4. दीपिका पादुकोण का पहला बॉयफ्रेंड कौन था?

पहला बॉयफ्रेंड निहार पाड्या था

5. दीपिका पादुकोण की उम्र कितनी है?

37 साल ( 2023 तक)

Leave a Comment